Get Job Hindi

Get All India Govt Jobs Updates Immediately

BPSC 69th नोटिफिकेशन 2023 आयोग ने जारी किया, 346 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करे। BPSC 69th Notification 2023 in Hindi

BPSC 69th नोटिफिकेशन 2023 आयोग ने जारी किया, 346 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करे। BPSC 69th Notification 2023 in Hindi, Eligibility Criteria, Exam Pattern, Syllabus, Application Process, Important Dates, Admit Card, Result, Cut-off Marks,

BPSC 69th Recruitment 2023

BPSC 69th Notification 2023 in Hindi: बिहार लोक सेवा आयोग ने सामान्य प्रशासन विभाग, बिहार सरकार के द्वारा विभिन्न विभागों और पदों पर भर्ती के लिए BPSC 69th Notification 2023 जारी किया हैं। इस भर्ती के माध्यम से राज्य के विभिन्न विभागों में जिला समादेष्टा, राज्य कर सहायक आयुक्त, अवर निर्वाचक पदाधिकारी, ईख पदाधिकारी, बिहार शिक्षा सेवा अधिकारी, अधीक्षक मद्य निषेध, जिला नियोजन / पदाधिकारी, प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी, राजस्व अधिकारी एवं समकक्ष, प्रखंड अनु० जनजाति कल्याण पदाधिकारी, बल विकास परियोजना पदधिकारी, वित्तीय प्रशासनिक पदधिकारी एवं समकक्ष, और पुलिस उपाधीक्षक के पदों पर भर्ती किये जाने हैं।

BPSC 69th नोटिफिकेशन 2023 भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 15 जुलाई 2023 अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे। वही ऑनलाइन आवेदन के अंतिम तिथि की बात करे तो 05 अगस्त 2023 निर्धारित की गई हैं। आप को बता दे 05 अगस्त 2023 के बाद ऑनलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।

BPSC 69th 2023 भर्ती से सम्बंधित जानकारी जैसे की आयु सिमा, भर्ती प्रक्रिया, शैक्षिक योग्यता, वेतन भत्ता, सिलेबस आदि में जानने के लिए हमारे इस लेख को ध्याना से पढ़ें।

BPSC 69th Notification 2023 in Hindi Overview

Hiring Oganizationबिहार लोक सेवा आयोग (BPSC)
Advt NoBPSC 69वीं संयुक्त प्राम्भिक प्रतियोगिता परीक्षा 2023
Total Post346
Job Locationबिहार
Last Date05-अगस्त-2023
Post CategorySarkari Job
Official Websitebpsc.bih.nic.in
Join Telegram Pageकृप्या ज्वाइन करे

BPSC 69th Notification 2023 in Hindi Important Date

EventDate
BPSC 69th Notification Released27-Jun-2023
BPSC 69th Apply Online15-Jul-2023
BPSC 69th Last date to Apply Online05-Aug-2023
Last Date to Pay Exam Fee05-Aug-2023
BPSC 69th Exam Admit CardBefore Exam
BPSC 69th Exam DateNotified Soon
BPSC 69th Exam Result After Exam

BPSC 69th Notification 2023 Application Fee

CategoryFees
Gen/EWS/OBC/ Other State600/-
SC/ST/PWD/ All Category Female150/-
Payment ModeOnline

How to Pay Exam Fee: आवेदन शुल्क आप ऑनलाइन के माध्यम से जमा कर सकेंगे, जैसे की नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, UPI , वॉलेट आदि से जमा कर सकेंगे। महत्पूर्ण बात आवेदन शुल्क के आलावा बैंकिंग चार्ज अलग से देना होगा।

BPSC 69th Notification 2023 Age Limit as on 01-08-2023

BPSC 69th Notification 2023 के लिए न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष राखी गई हैं। न्यूनतम आयु विभिन्न पदों के लिए विभिन्न हैं, पूरी जानकारी के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन पढ़ें। आयु की गणना 01 अगस्त 2023 से की जाएगी।

BPSC 69th Notification 2023 in Hindi Eligibility

BPSC 69TH NOTIFICATION 2023 Eligibility

BPSC 69th Notification 2023 in Hindi Post Details

BPSC 69th Notification 2023 Post Details Category Wise 11

BPSC 69th Selection Process 2023

BPSC 69th भर्ती परीक्षा हेतु निम्नलिखित चरणों के माध्यम से भर्ती किया जाएगा।

  • प्रारंभिक लिखित परीक्षा
  • मुख्य लिखित परीक्ष
  • व्यक्तित्व परिक्षण
  • प्रमाण पत्र जांच
  • मेडिकल परीक्षा

BPSC 69th Notification 2023 in Hindi Exam Pattern 2023

प्रारंभिक परीक्षा (भाग-1) सामान्य अध्ययन विषय की होगी, परीक्ष के लिए 2 घंटे का समय दिया और कुल 150 अंक के होंगे। प्रारंभिक परीक्षा में सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकृति के होंगे। इसमें गलत उत्तर देने पर नकरात्मक अंकन भी किया जाएगा।

  • नकारात्मक अंकन होगा।
  • सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ होंगे।
  • 02 घंटे का समय दिया जाएगा।
  • प्रारंभिक परीक्षा 150 अंक के होंगे।
  • सभी प्रश्न हिंदी और इंग्लिश में होंगे।
  • प्राम्भिक परीक्षा में पास करना हैं इसके अंक मुख्य परीक्षा में नहीं जुटेंगे।

मुख्य परीक्षा (भाग-2) 1000 अंक के होंगे, इसमें चार पेपर होंगे, जिसमे 100 अंक का सामान्य हिंदी की परीक्षा होगी, सामान्य हिंदी में सिर्फ पास करना होगा, सामान्य हिंदी का अंक मेरिट के लिए नहीं जोड़ा जाएगा। सामान्य अध्ययन-1 , सामान्य अध्ययन-2 और ऑप्शनल पेपर का परीक्षा होगी, जो 300 अंक के होंगे।

  • सामान्य हिंदी 100 अंक
  • सामान्य अध्ययन पेपर-1, 300 अंक
  • सामान्य अध्ययन पेपर-2, 300 अंक
  • ऑप्शनल पेपर 300 अंक

व्यक्तित्व परिक्षण (भाग-3) मुख्य परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को व्यक्तित्व परिक्षण 120 अंको का होगा। व्यक्तित्व परिक्षण हेतु बलए गए उम्मीदवार को व्यक्तित्व परिक्षण में भाग लेना अनिवार्य हैं नहीं तो अंतिम परीक्षाफल हेतु बनाये जाने वाले मेधा सूचि में शामिल नहीं किया जाएगा।

  • व्यक्तित्व परिक्षण 120 अंक

How to Fill BPSC 69th Recruitment 2023

  • अभियर्थी सबसे पहले ऑफिसियल नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें।
  • इसके बाद ऑफिसियल पोर्टल पर रजिस्टर करे, पहले से रजिस्टर हैं तो अपना निजी जानकारी दाखिल करे।
  • रजिस्ट्रेशन और एप्लीकेशन का विवरण भरने के बाद एडिट का ऑप्शन रहेग यानि कोई गलती हो गया हो तो सुधर कर सकते हैं।
  • इसके बाद लॉगिन कर आवेदन शुल्क जमा करे। आवेदन शुल्क जमा करने के बाद आवेदन में कोई सुधर नहीं कर पाएंगे।
  • आवेदन शुल्क जमा करने के पश्चात फिर से लॉगिन कर डैशबोर्ड पर उपलब्ध Download Filled Application Section से भरा हुआ आवेदन प्रिंट आउट लेकर सुरक्षित रख ले।
  • वैसे अभियर्थी, जिन्होंने ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरा कर लिया हो और फिर भी किसी गलती के कारण अपना आवेदन कैंसिल करना चाहता हो, वे आवेदन करने की अंतिम तिथि के पहले अपने एप्लीकेशन को कैंसिल करते हुए उसी मोबाइल नंबर और ईमेल आई डी से दूसरा रजिस्ट्रेशन अवं नए सिरे से परीक्षा शुल्क का भुगतान कर के आवेदन की प्रक्रिया पूरा कर सकता हैं। ऐसी स्तिथि में पूर्व में किया परीक्षा शुल्क का भुगतान वापस नहीं किया जाएगा।
Apply OnlineClick Here
Check NotificationClick Here
Find Other Govt JobClick Here
Join Telegram PageClick Here
Official WebsiteClick Here
  1. BPSC 69th भर्ती परीक्षा 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन कब से भरे जाएंगे ?

    BPSC 69th भर्ती परीक्षा 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र 15 जुलाई 2023 से अभियर्थी भर सकेंगे।

  2. BPSC 69th भर्ती परीक्षा 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने का अंतिम तिथि क्या हैं ?

    BPSC 69th भर्ती परीक्षा 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने का अंतिम तिथि 05 अगस्त 2023 हैं।

Leave a Comment