Get Job Hindi

Get All India Govt Jobs Updates Immediately

SSC CHSL RECRUITMENT 2022। एसएससी 10+2 सीएचएसएल भर्ती 2022, 4500 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करे, लास्ट डेट 04 जनवरी 2023।

SSC CHSL RECRUITMENT 2022, एसएससी 10+2 सीएचएसएल भर्ती 2022, 4500 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करे, लास्ट डेट 04 जनवरी 2023।

SSC CHSL RECRUITMENT 2022 में स्टाफ सिलेक्शन कमीशन की तरफ से 4500 पदों पर लोअर डिवीज़न क्लर्क, डाटा एंट्री ऑपरेटर, और जूनियर सॉर्टिंग असिस्टेंट के लिए भर्ती के लिए SSC CHSL RECRUITMENT 2022 नोटिफिकेशन जारी किया हैं । सभी कैंडिडेट्स जो एसएससी की प्रिपरेशन कर रहे है, वे 6 दिसंबर 2022 से लेकर 4 जनवरी 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं । अन्य जानकारी के लिए जैसे की कुल टोटल पोस्ट कितने हैं?, SSC CHSL Syllabus 2022 क्या हैं?, SSC SHSL Salary क्या हैं?, SSC CHSL Exam Date 2022 क्या हैं?, आदि के बारे में जानने के लिए आप हमारे इस कृप्या लेख को पूरा पढ़े ।

SSC CHSL RECRUITMENT 2022

SSC CHSL RECRUITMENT 2022 के लिए आप आवेदन 6 दिसंबर 2022 से लेकर 4 जनवरी 2023 तक आप रजिस्ट्रेशन कर पाएंगे, ऑनलाइन एग्जाम फी जमा करने का लास्ट डेट 5 जनवरी 2023 हैं, वही ऑफलाइन एग्जाम फी करने के लिए लास्ट डेट हैं 06 जनवरी 2023 हैं । आवेदन फॉर्म में ऑनलाइन करेक्शन आप 09-10 जनवरी 2023 को कर सकते हैं ।

SSC CHSL RECRUITMENT 2022 APPLICATION FEE

एसएससी सीएचएसएल भर्ती 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन फी की बात करे तो अनारक्षित वर्ग, पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए रु 100/- है, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, सभी केटेगरी /वर्ग के महिला, और दिव्यांग के लिए कोई चार्जेज नहीं हैं। करेक्शन चार्जेज की बात करे तो, अगर आप पहली बार करेक्शन करते हैं ऑनलाइन आवेदन में तो रु 200/- और दूसरे बार करेक्शन करते हैं तो रु 500/- देने होंगे। आप परीक्षा शुल्क ऑनलाइन दे पाएंगे, नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, और UPI के द्वारा परीक्षा शुल्क दे सकते हैं।

SSC CHSL Age Limit 2022

SSC CHSL Age Limit2022 के बारे में जानते हैं, आप को बता दे एसएससी सीएचएसएल भर्ती के लिए न्यूनतम आयु सिमा सब के लिए समान ही होता हैं, लेकिन अधिकतम आयु सिमा में विभिन्न वर्गों के लिए विभिन्न होता हैं । मिनिमम आयु सिमा 18 वर्ष हैं, जबकि अधिकतम आयु सिमा 27 वर्ष हैं । आप को बता दे आयु सिमा की गणना 01 जनवरी 2022 से की जाएगी । जो कैंडिडेट आरक्षण के अंतर्गत आते हैं, उनके केंद्र सरकार के तहत अधिकतम आयु सिमा में छूट मिल जायेगा। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के लिए 05 वर्ष, और पिछड़ा वर्ग के लिए 03 वर्ष का विशेष छूट मिल जाएगा।

SSC CHSL Eligibility 2022

SSC CHSL Eligibility 2022 के लिए योग्यता की बात करे तो आप के पास किसी भी विषय से 10+2 या इंटरमीडिएट पास डिग्री होना चाहिए, इंडिया में किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से पास होना चाहिए ।

SSC CHSL SALARY FOR LDC/JSA/DEO RECRUITMENT 2022

SSC CHSL SALARY2022 का बात करे तो एसएससी के द्वारा पे लेवल-2 से लेकर पे लेवल-5 तक सैलरी मिलता हैं, लोअर डिवीज़न क्लर्क और जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट के लिए लेवल 2 का सैलरी मिलता है जो महीने का बेसिक आपका रु 19900-63200 तक मिलता हैं । वही डाटा एंट्री ऑपरेटर के लिए बात करे तो इन्हे लेवल-4 और 5 का सैलरी मिलता है जो महीने के पे लेवल-4 में रु 25800-81100 प्रति महीना मिलता हैं वही पे लेवल-5 में रु 29200-92300 प्रति महीना मिलता हैं।

SSC CHSL SYLLABUS 2022

SSC CHSL SYLLABUS 2022 के सिलेबस के बारे में बात करे तो इसमें 2020-23 के एसएससी भर्ती के लिए चेंज कर दिए गया हैं, अब टियर-1 में सिर्फ पासिंग मार्क्स लाना हैं टियर-2 परीक्षा में शामिल होने के लिए, टियर-1 के लिए 60 मिनट के समय दिया जायेगा, इसमें चार भाग से प्रश्न आएगा पार्ट-1 में इंग्लिश लैंग्वेज, पार्ट-2 में जनरल इंटेलिजेंस, पार्ट-3 में क्वांटिटेटिव एप्टीटुड(BASIC ैर्थ्मेटिक स्किल ) पार्ट-3 में जनरल अवेयरनेस से प्रश्न आएगा । इसमें प्रत्येक पार्ट में 25 प्रश्न होंगे जो 2-2 नंबर के होंगे यानि की आपका 200 मार्क्स का टियर-1 का परीक्ष होगा।आप इसे निचे दिए गए चित्र में भी देख सकते हैं ।

Scheme of Tier I Examination

SSC CHSL SYLLABUS 2022 में टियर-2 के बारे में बात करे तो टियर-2 में दो सेशन होगा, सेशन-1 में आपका लिखित परीक्षा होगा यानि की मल्टीप्ल ऑब्जेक्टिव टाइप प्र्शन होगा, सेशन-2 में आपका स्किल टेस्ट होगा । सेशन-1 के लिए कुल समय 2 घंटे 15 मिनट का समय दिया जाएगा । सेशन-1 में तीन सेक्शन होगा । सेक्शन-1,2 और 3 ।

Section-1&2

सेक्शन-1 और 2 के लिए 1-1 घंटे का समय दिया जाएगा, सेक्शन-1 में दो मॉडल होगा, मॉडल-1 में मैथमेटिक्स और मॉडल-2 में रीजनिंग से प्र्शन आएंगे, प्रत्येक मॉडल में 30-30 प्रश्न होंगे जिसमे प्रत्येक प्र्शन 3 नंबर का होगा, प्रत्येक मॉडल से 180 नंबर का परीक्षा होगा। सेक्शन-2 में भी दो मॉडल होंगे, मॉडल-1 और 2, मॉडल-1 में इंग्लिश लैंग्वेज और कॉम्प्रिहेंशन से 40 प्र्शन आएंगे, वही मॉडल-2 में जनरल अवेयरनेस से 20 प्रश्न आएंगे । प्रत्येक प्रश्न 3 नंबर होगा यानि की 180 नंबर का सेक्शन-2 का भी परीक्षा होगा । इसके लिए 1 घंटे का समय दिया जायेगा ।

Section-3

सेक्शन-3 में सिर्फ एक मॉडल होगा जिसमे कंप्यूटर ऑपरेटिंग नॉलेज के टेस्ट होगा, इसमें 15 प्रश्न होंगे जो 3 नंबर का होगा यानि सेक्शन-3 में 45 नंबर का परीक्षा होगा , और समय इसके लिए 15 मिनट का दिया जाएगा । एग्जामिनेशन स्कीम को आप चित्र में भी देख सकते हैं:-

SSC CHSL SYLLABUS 2022 TIER 2 Part 1
SSC CHSL SYLLABUS 2022 TIER 2 Part 2
Apply Online Click Here
SSC CHSL Notification Click Here
SSC CHSL Syllabus Click Here
Join Telegram PageClick Here
Find More Govt JobsClick Here
SSC WebsiteClick Here

SSC CHSL RECRUITMENT 2022: FAQS

SSC CHSL RECRUITMENT 2022 ONLINE FORM कब से भरा जाएगा ?

SSC CHSL RECRUITMENT 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन 06 दिसंबर 2022 से शुरू हो चुका हैं।

SSC CHSL RECRUITMENT 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन का लास्ट डेट क्या हैं?

SSC CHSL RECRUITMENT 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन का लास्ट डेट 04 जनवरी 2023 हैं।

SSC CHSL RECRUITMENT 2022 के लिए AGE LIMIT क्या हैं ?

SSC CHSL RECRUITMENT 2022 के लिए आगे लिंट मिनिमम 18 वर्ष और मैक्सिमम 27 वर्ष हैं।

Leave a Comment