Get Job Hindi

Get All India Govt Jobs Updates Immediately

UKPSC Uttarakhand Junior ASSIStant Bharti 2022, यूकेपिएससी उत्तराखंड जूनियर अस्सिटेंट भर्ती 2022, 450 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करे।

UKPSC Uttarakhand Junior AssiStant Bharti 2022, यूकेपिएससी उत्तराखंड जूनियर अस्सिटेंट भर्ती 2022, 450 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करे।

उत्तराखंड पब्लिक सर्विस कमीशन ने UKPSC Uttarakhand Junior Assistant Bharti 2022 के लिए विज्ञापन जारी किया हैं, विज्ञापन सं0 A5/E3/DR/JA/2022-23 हैं । जूनियर असिस्टेंट के कुल 445 पदों पर भर्ती निकाली गई हैं । ऐसे अभियर्थी जो उत्तराखंड पब्लिक सर्विस कमीशन के द्वारा निकाली गई भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं वे 30 नवंबर 2022 से लेकर 20 दिसंबर 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं । और दूसरे जानकारी के लिए जैसे के केटेगरी वाइज भर्ती क्या हैं ?, सिलेबस क्या हैं ?, भर्ती प्रक्रिया क्या हैं ?, एग्जाम फी कितने हैं आदि के बारे में जानने के लिए आप हमारे इस लेख के साथ बने रहे, “अगर हमारा लेख पसंद आये तो शेयर करना न भूले।

UKPSC Uttarakhand Junior Assitant Bharti 2022 ONLINE FORM

यूकेपिएससी उत्तराखंड जूनियर अस्सिटेंट भर्ती 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुका हैं लास्ट डेट 20 दिसंबर 2022, अभियर्थी से निवेदन हैं की लास्ट डेट से पहले ही ऑनलाइन आवेदन भर दे अन्यथा अंतिम के दिनों में पोर्टल के क्रैश होने की संभावना होती हैं । कुल 445 पदों पर जूनियर असिस्टेंट के लिए भर्ती निकाले गए हैं ।

UKPSC Uttarakhand Junior Assistant Bharti 2022 Exam Fee

यूकेपिएससी उत्तराखंड जूनियर अस्सिटेंट भर्ती 2022 के लिए आवेदन शुल्क की बात करे तो सामान्य वर्ग, उत्तराखंड के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, और उत्तराखंड पिछड़ा वर्ग के लिए रु 176.55/- देने होंगे, उत्तराखंड के अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लिए रु 86.55/-, और उत्तराखंड के शारीरिक दिव्यांग अभियर्थी को मात्र रु 26.55/- आवेदन शुल्क देने होंगे । आवेदन शुल्क अभियर्थी ऑनलाइन बैंकिंग, डेबिट/ क्रेडिट कार्ड या वॉलेट, UPI के द्वारा जमा करने होंगे ।

UKPSC Uttarakhand Junior Assistant Bharti 2022 Age Limit: आयु सिमा क्या हैं ?

UKPSC Uttarakhand Junior Assitant Bharti 2022 के लिए आयु सिमा जूनियर असिस्टेंट के लिए मिनिमम 18 वर्ष और अधिकतम 42 वर्ष हैं । अधिकतम आयु सिमा में उत्तराखंड सरकार के अनुसार अभियर्थी को मिल जायेगा । न्यूनतम और अधिकतम आयु की गणना 01 जुलाई 2022 से की जाएगी l

UKPSC Uttarakhand Junior Assistant Bharti 2022 Eligibility

यूकेपिएससी उत्तराखंड जूनियर अस्सिटेंट भर्ती 2022 के लिए योग्यता की बात करे तो उत्तर प्रदेश /उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षा परिषद् से इंटरमीडिएट पास की हो या किसी अन्य मान्यता प्राप्त बोर्ड से इंटरमीडिएट परीक्षा पास हो, साथ ही कंप्यूटर परिचालन में कम से कम 1 वर्ष का कंप्यूटर डिप्लोमा किया हो । ऐसे अभियार्थी को ज्यादा प्रेफरेंस दिया जायेगा जो प्रादेशिक सेना में कम से कम दो साल की सेवा की हो या राष्ट्रीय कैडर कोर का बी प्रमाण पात्र प्राप्त किया हो ।

  • 10+2 /इंटरमीडिएट
  • 1 वर्ष का कंप्यूटर डिप्लोमा
  • प्रादेशिक सेना में 02 वर्ष का अनुभव या राष्ट्रीय कैडर कोर बी में प्रमाण पत्र प्राप्त किया हो।

UKPSC Uttarakhand Junior Assistant Bharti 2022 Selection Process

उत्तराखंड जूनियर असिस्टेंट भर्ती के लिए कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट और कंप्यूटर हिंदी टाइपिंग जो अनिवार्य होगा और इंग्लिश टाइपिंग जो वैकल्पिक होगा, के द्वारा कैंडिडेट का चयन किया जायेगा । कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट 100 मार्क्स का होगा जिसके लिए समय आपको 2 घंटे का दिया जायेगा, प्रत्येक प्रश्न 01 नंबर का हैं, इसमें नेगेटिव मार्किंग सिस्टम रहेगा 1 प्रश्न उत्तर गलत देने पर 1/4 नंबर कम किया जायेगा ।

कंप्यूटर टाइपिंग हिंदी के लिए बात करे तो टाइपिंग में 4000 की – डिप्रेशन प्रति घंटा की गति प्राप्त करना अनिवार्य हैं और इंग्लिश टाइपिंग में 8000 की- डिप्रेशन प्रति घंटा की गति प्राप्त करना अनिवार्य होगा । संक्षेप में दिया गया हैं:-

UKPSC Uttarakhand Junior Assitant Bharti 2022 syllabus

यूकेपिएससी उत्तराखंड जूनियर अस्सिटेंट भर्ती 2022 के डिटेल्स सिलेबस के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे:- Click Here

Apply Online Click Here
Check NotificationClick Here
Join Telegram Page Click Here
Download Syllabus Click Here
Official WebsiteClick Here
Find More Govt JobsClick Here

UKPSC UTTARAKHAND JUNIOR ASSISTANT BHARTI 2022: FAQS

UKPSC Uttarakhand Junior Assistant Bharti 2022 के लिए आयु सिमा क्या है ?

UKPSC Uttarakhand Junior Assitant Bharti 2022 के लिए आयु सिमा मिनिमम 18 वर्ष और 42 वर्ष हैं।

UKPSC Uttarakhand Junior Assistant Bharti 2022 के लिए लास्ट डेट क्या हैं ?

UKPSC Uttarakhand Junior Assitant Bharti 2022 के लिए लास्ट डेट 20 दिसंबर 2022 हैं।

UKPSC Uttarakhand Junior Assistant Bharti 2022 में टोटल कितने पोस्ट हैं ?

UKPSC Uttarakhand Junior Assitant Bharti 2022 में 445 कुल पद है।

Leave a Comment