UPPCL Assistant Accountant Bharti 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू ।
उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड के द्वारा रिक्त पदों पर भर्ती के लिए UPPCL Assistant Accountant Bharti 2022:यू पि पि सी एल सहायक लेखाकार भर्ती 2022 का ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी किया हैं । ऐसे उम्मीदवार जो उत्तर प्रदेश के निवासी है या किसी अन्य राज्य के वे सभी इस भर्ती के ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं । UPPCL Assistant Accountant Bharti 2022:यू पि पि सी एल सहायक लेखाकार भर्ती 2022 के आप ऑनलाइन आवेदन 8 नवंबर 2022 से 28 नवंबर 2022 तक आप आवेदन कर सकते हैं । नोटिफिकेशन के बारे में विस्तार से जानने के लिए जैसे की कुल पोस्ट , केटेगरी वाइज रिक्ति, आयु सिमा, भर्ती प्रक्रिया, और सिलेबस के बारे में जानने के लिए हमारे इस पोस्ट के साथ बने रहे । अगर हमारा लेख पसंद आता है तो कमेंट कर के बताए, और शेयर करे ।

उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड के द्वारा रिक्त पदों पर भर्ती के लिए UPPCL Assistant Accountant Bharti 2022 नोटफिकेशन जारी किया हैं जिसमे कुल 287 पोस्ट हैं। असिस्टेंट अकाउंटेंट के वेतन के बारे में बात करे तो इसमें वेतन मैट्रिक्स लेवल 5 में वेतनमान रु 29800-94300 प्रति महीना और अन्य भत्ते मिलते है उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन में लागु नियम के अनुसार ।
UPPCL Assistant Accountant Application Fee
UPPCL Assistant Accountant Bharti 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन शुल्क आपको ऑनलाइन देना हैं, आवेदन शुल्क और प्रॉसेसिंग चार्जेज नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड पेमेंट गेटवे या स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के चालान के माध्यम से जमा होगा । बैंक चार्जेज कैंडिडेट को अलग से देना होगा । अगर आवेदन शुल्क का बात करे तो उत्तर प्रदेश के अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति अभ्यर्थी को रु 826/- प्रति आवेदन (जी० एस० टी० सहित), और सामान्य वर्ग, उत्तर प्रदेश के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS), एवं अन्य पिछड़ा वर्ग (नॉन क्रीमीलेयर) के अभयर्थियो को रु 1180/- प्रति आवेदन (जी० एस० टी० सहित) और उत्तर प्रदेश के विकलांग अभ्यर्थियों को रु 12/- प्रति आवेदन (जी० एस० टी० सहित) देना होगा ।
UPPCL Assistant Accountant Age Limit: सहायक लेखाकार आयु सिमा।
UPPCL Assistant Accountant Bharti 2022 भर्ती के लिए न्यूनतम आयु सिमा 21 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष हैं। आयु की गणना 01 जुलाई 2022 से किया जाएगा यानि की 01 जुलाई 2022 तक आपका कम से कम 21 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष होना चाहिए । अधिकतम आयु में छूट उत्तर प्रदेश के अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, और अन्य पिछड़ा वर्ग एवं स्वतंत्र सेनानी आश्रितों को छूट मिल जाएगा उत्तर प्रदेश सरकार के नियम अनुसार ।
UPPCL Assistant Accountant Category Wise Vacancy Details
UPPCL Assistant Accountant Bharti 2022 के जारी नोटिफिकेशन में कुल पद 287 हैं जिसमे सामान्य वर्ग के लिए 79 पद, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए(EWS) 18 पद, अनुसूचित जाति के लिए 37 पद, अनुसूचित जनजाति के लिए 05 पद, और अन्य पिछड़ा वर्ग (नॉन क्रीमीलेयर) अभ्यर्थियों के लिए 47 पदों पर रिक्तिया नकली गई हैं ।
रिक्तियों का विवरण:-

UPPCL Assistant Accountant Eduational Qualification
सहायक लेखाकार के अभयर्थियो के पास किसी भी किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / डीम्ड विश्वविद्यालय अथवा केंद्र या राज्य सरकार से मान्तया प्राप्त विश्वविद्यालय से वाणिज्य में स्नातक (B.Com Degree) का डिग्री होना चाहिए।
UPPCL Assistant Accountant Selection Process : भर्ती प्रकिया
अकाउंटेंट अस्सिटेंट चयन मेरिट के अनुसार होगा, भर्ती के लिए कैंडिडेट को ऑनलाइन एग्जाम देना होगा जो कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट होगा(CBT) जिसमे वस्तुनिष्ठ ((Objective Type Question) प्रकार के प्रश्न होंगे । लिखित परीक्षा दो भागो में होगा । पहले भाग में 50 प्रश्न और दूसरे भाग में 150 प्रश्न होंगे । प्रथम भाग:-
- प्रथम भाग:-
प्रथम भाग की परीक्षा (CBT) में के ” O” लेवल का कंप्यूटर ज्ञान से सम्बंधित प्रश्न पत्र होगा जिमसे 50 प्रश्न होंगे । प्रत्येक प्रश्न 01 नंबर का होगा यानि की लिखित परीक्षा 50 अंको की होगी । प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/4 (0.25) नंबर की कटौती की जाएगी ।
- द्वितीय भाग:-
द्वितीय भाग में भी कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) होगा जिसमे 150 प्रश्न होंगे प्रत्येक प्रश्न 01 अंको का होगा यानि की 150 अंको की लिखित परीक्ष होगी । इस भाग में भी प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/4 (0.25) अंको की अतिरिक्त की कटौती की जाएगी । द्वितीय भाग की लिखित परीक्ष का सिलेबस इस प्रकार हैं:-
- General English & General Hindi.
- Arithmetic.
- Accountancy, Auditing, and Income Tax (Conforming to the Graduation Standard) The syllabus of Accountancy, Adutingin, and Income Tax is detailed Below:-
Accountancy:-
- Trading and Profit & Loss Accounts and Balance Sheet.
- Bills of Exchange.
- Self-balancing ledgers and sectional balancing.
- Capital & Revenue, Receipts & Payments, Income & Expenditure Accounts.
- Depreciation, Reserve & Provisions.
- Branch and Departmental Accounts.
- Double Accounts Systems.
- Rectification of Errors.
- Balance-Sheet formats & Classification.
Auditing and Income Tax:-
- The object of Audit.
- Vouching and Verification.
- Right, Duties and Liabilities of Auditors.
- Income Tax, Provisions pertaining to income from salary and provisions related to chapter-VI of Income tax Act 1961.
- Provision relating to TDS & forms to be filed with Income Tax Department.
UPPCL Assistant Accountant Bharti 2022 Important Link
Apply Online | Click Here |
Official Notification | Click Here |
Find More Govt Jobs | Click Here |
Official Website | Click Here |
UPPCL Assistant Accountant Bharti 2022: FAQs
-
UPPCL Assistant Accountant Bharti 2022 लास्ट डेट क्या हैं ?
UPPCL Assistant Accountant Bharti 2022 लास्ट डेट 28 नवंबर 2022 हैं।
-
UPPCL Assistant Accountant Bharti 2022 के लिए Qualification क्या चाहिए ?
UPPCL Assistant Accountant के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से वाणिज्य में स्नातक का डिग्री होना चाहिए।
-
UPPCL Assistant Accountant Bharti 2022 के Age Limit क्या हैं
UPPCL Assistant Accountant Bharti 2022 के लिए मिनिमम 21 वर्ष हैं और मैक्सिमम 40 वर्ष हैं।