Get Job Hindi

Get All India Govt Jobs Updates Immediately

UPSSSC Junior Assistant Bharti 2022 | यू पी एस एस एस सी जूनियर असिस्टेंट भर्ती 2022

UPSSSC Junior Assistant Bharti 2022 यू पी एस एस एस सी जूनियर असिस्टेंट भर्ती 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन करे 1262 पोस्ट के लिए।

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा आयोग लखनऊ ने यू पी एस एस एस सी जूनियर असिस्टेंट के पदों पर भर्ती के लिए एक नया नोटिफिकेशन जारी किया हैं। पि इ टी परीक्षा 2021 (PET EXAM 2021) पास अभियार्थी के लिए एक मौका है उत्तर प्रदेश सरकार के ऑफिस में जूनियर असिस्टेंट के तौर पर सरकारी नौकरी करने का । ऐसे सभी अभियार्थी जो पेट एग्जाम 2021 पास किया हो, चाहे वे उत्तर प्रदेश के निवासी हो या किसी और राज्य के पेट पास सभी कैंडिडेट इस UPSSSC Junior Assistant Bharti 2022(यू पी एस एस एस सी जूनियर असिस्टेंट भर्ती 2022) के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं । कितने पोस्ट हैं, भर्ती प्रक्रिया, सिलेबस, ऑनलाइन आवेदन तिथि, ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि, ऑनलाइन आवेदन कैसे करे ? इत्यादि के बारे में विस्तार से आपको इस लेख के माध्यम से बताया जाएगा । कृप्या आप हमारे इस लेख के साथ बने रहे , अगर इस लेख की जानकारी आपको अच्छी लगी तो शेयर जरूर करे ।

UPSSSC Junior Assistant Bharti 2022: यू पी एस एस एस सी जूनियर असिस्टेंट भर्ती 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन करे 1262 पोस्ट के लिए।

UPSSSC Junior Assistant Bharti 2022 के लिए नोटिफिकेशन आयोग की तरफ से जारी कर दिया गया है । इस भर्ती में 1262 पद के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया हैं, इसके लिए आप ऑनलाइन आवेदन 21 नवंबर 2022 से लेकर 14 दिसंबर 2022 तक आप कर आवेदन कर सकते हैं । इस नौकरी में वेतन के लिए बात करे तो पे-मैट्रिक्स 3 का मिलता हैं और महीने का वेतन 22000-35000 मिलता हैं । इसके अलावा उत्तर प्रदेश के सरकार के नियम से अन्य भत्ता मिलता हैं ।

UPSSSC Junior Assistant Bharti 2022 Application Fee

UPSSSC Junior Assistant Bharti 2022 Application Fee की बात करे तो आवेदन के स्तर पर सिर्फ रु 25/- सभी वर्ग और केटेगरी के अभियार्थी को ऑनलाइन प्रक्रिया शुल्क देना है । मुख्य परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट किये गए अभियार्थी को मुख्य परीक्ष शुल्क देना होगा, मुख्य परीक्षा के एडमिट कार्ड डाउनलोड करने से पहले ।

UPSSSC Junior Assistant Bharti 2022 Age Limit: यू पी एस एस एस सी जूनियर असिस्टेंट भर्ती 2022 आयु सिमा।

UPSSSC Junior Assistant Bharti 2022 Age Limit की बात करे तो इसमें जिस साल ये भर्ती निकली हो उस साल के 01 जुलाई से आयु की गणना की जाएगी । UPSSSC Junior Assistant Bharti 2022 के लिए 01 जुलाई 2022 को कम से कम 18 वर्ष और अधिक से अधिक 40 वर्ष होना चाहिए । अधिकतम आयु में जिस वर्ग को छूट मिलती है वो उत्तर प्रदेश सरकार के नियम के अनुसार मिलेगी ।

UPSSSC Junior Assistant Bharti 2022 Category Wise Details

यू पी एस एस एस सी जूनियर असिस्टेंट भर्ती 2022 के लिए कुल पद 1262 है जिसमे चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं उत्तर प्रदेश में 1148 अस्थायी पद और उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन निदेशालय उत्तर प्रदेश विभाग में 114 पदों पर भर्ती होगी । केटेगरी वाइज बात करे तो इसमें अनारक्षित वर्ग के लिए 515 पद, अनुसूचित वर्ग के लिए 257, अनुसूचित जनजाति के लिए 27, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 338, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 115 पद आरक्षित है । केटेगरी वाइज भर्ती विस्तार से निचे दिए गए टेबल में है:-

UPSSSC Junior Assistant Bharti 2022

UPSSSC Junior Assistant Bharti 2022 Educational Qualification

माध्यमिक शिक्षा परिषद्, उत्तर प्रदेश की इंटरमीडिएट की परीक्षा पास की हो या किसी मान्यता प्राप्त स्कूल या कॉलेज से 10+2 या इंटरमीडिएट की परीक्षा पास की हो । इसके साथ ही अंग्रेजी में 25 शब्द और हिंदी में
30 शब्द प्रति मिनट न्यूनतम गति आवश्यक है। डी० ओ० ई० ए० सी० सी० सोसाइटी द्वारा प्रदान किया गया सी० सी० सी० प्रमाण पत्र या किसी सरकारी मान्यता प्राप्त किसी संस्था द्वारा उसके समकक्ष प्रदान किया गया कोई प्रमाण पत्र हो।

अनिवार्य अहर्ता(Essential Qualification):-

  • इंटरमीडिएट(10+2) या समकक्ष
  • अंग्रेजी में 25 WPM मिनट और हिंदी में 30 WPM मिनट Minimum Speed
  • डी० ओ० ई० ए० सी० सी० सोसाइटी द्वारा प्रदान किया गया सी० सी० सी० प्रमाण पत्र या समकक्ष प्रमाण पत्र

अधिमानी अहर्ता( Preferential Qualification):-

  • प्रादेशिक सेना में कम से कम 02 साल सेवा किया हो या
  • राष्ट्रीय कैडेट कोर का बी प्रमाण-पत्र प्राप्त किया हो।

UPSSSC Junior Assistant Bharti 2022 Selection Process: भर्ती प्रक्रिया

UPSSSC Junior Assistant Bharti 2022 Selection सिर्फ और सिर्फ लिखित परीक्षा के आधार पर ही होगा । परीक्षा 100 नंबर का होगा जिसमे 65 नंबर का लिखित परीक्ष होगा और 35 नंबर आपके क्वालिफिकेशन के अनुशार दिया जायेगा । लिखित परीक्ष में वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न पूछे जायेंगे । प्रश्नो की संख्या 135 होगी और कुल नंबर 65 होंगे इसके लिए जो समय होगा आपको एक घंटा तिस मिनट का समय दिया जायेगा (1:30Minute) ।

How to fill UPSSSC Junior Assistant Bharti 2022 Online form

UPSSSC Junior Assistant Bharti 2022 के लिए ऑनलाइन फॉर्म दो तरीके से आवेदन दे सकते है । प्रारंभिक परीक्षा के रजिस्ट्रेशन नंबर के साथ अभियार्थी के प्रमाणीकरण लॉगिन (Login Through PET Registration Number):-

  • व्यक्तिगत विवरण के साथ (Through Personal Details):- अभियार्थी प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा रजिस्ट्रेशन नंबर, लिंग, जन्म तिथि, उत्तर प्रदेश का निवासी आदि होने का विवरण भर कर आवेदन हेतु लॉगिन कर सकते है।
  • ओ० टी० पी० के माध्यम से (Though OTP):- अभियार्थी प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा 2021 के रजिस्ट्रेशन नंबर और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर /ईमेल पर OTP भेज कर लॉगिन कर सकते है आवेदन करने के लिए।
  • लॉगिन करने के बाद प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा २०२१ में दिए गए Detials मिलते है, जैसे के माता पिता का नाम, लिंग, श्रेणी, मोबाइल नंबर, ईमेल आदि।
  • इसके बाद कैंडिडेट को अनिवार्य अहर्ता से सम्बंधित डिटेल भरना होगा। अभियार्थी द्वारा शैक्षिणक योग्यता धारण के लिए Yes/No का विकल्प चयन के बाद, यूनिवर्सिटी का नाम, पास करने का वर्ष, सर्टिफिकेट नंबर/ रोल नंबर, अहर्ता सम्बंधित प्रमाण पत्र जारी करने का तिथि आदि।
  • सभी सूचनाएं भरने के बाद अभियार्थी “Enter Verification Code” में दिए गए कोड को भरना होगा भरने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा। फॉर्म सबमिट होते ही अभियार्थी का आवेदन पत्र दिखेगा। जिसमे 11 नंबर का रजिस्ट्रेशन सहित अन्य विवरण होगा।
  • फोटो तथा हस्ताक्षर- इस भाग में प्रारंभिक परीक्षा 2021 में अपलोड किया गया फोटो और हस्ताक्षर दिखेगा। अभियार्थी इसमें कोई बदलाव नहीं कर सकेंगे। फोटो और हस्ताक्षर देखने के बाद अभियार्थी कंटिन्यू बटन पर क्लिक कर आगे वाले भाग पर जा सकेंगे।
  • अन्य विवरण:- इस भाग में अभियार्थी अधिमानी अहर्ता यदि कोई हो तो यस/नो का विकल्प का चयन करना होगा। उसके बाद इस भाग में प्रारम्भिक अहर्त परीक्षा 2021 में दिया गया स्थाई और अस्थाई पता दिखेगा। इसके बाद एक घोषणा पत्र से सहमत होना होगा।
  • घोषणा पत्र पर टिक करने के बाद सेव एंड प्रोसीड पर क्लिक करना होगा, इसके बाद प्रोसीड तो पेमेंट एंड फाइनल पेमेंट पर क्लिक कर आगे के प्रक्रिया की पूरी जानकारी होगी। पेमेंट सबमिट करने के बाद आवेदन का प्रिंट कर सकते है भविष्य में सूचनाएं रखने के लिए।
Apply OnlineClikc Here
Official NitificationClikc Here
Find More Govt JobsClick Here
Official WebsiteClick Here

UPSSSC Junior Assistant Bharti 2022: FAQs

UPSSSC Junior Assistant Bharti 2022 का ऑनलाइन फॉर्म भरने का लास्ट डेट क्या हैं ?

UPSSSC Junior Assistant Bharti 2022 का ऑनलाइन फॉर्म भरने का लास्ट डेट 14 दिसंबर 2022 हैं।

UPSSSC Junior Assistant Bharti 2022 में कितने पोस्ट हैं?

UPSSSC Junior Assistant Bharti 2022 में कुल 1262 पोस्ट पर भर्ती होने हैं।

UPSSSC Junior Assistant Bharti 2022 के लिए आयु सिमा क्या हैं ?

UPSSSC Junior Assistant Bharti 2022 के लिए आयु सिमा मिनिमम 18 वर्ष हैं और अधिकतम 40 वर्ष हैं।

Leave a Comment