Get Job Hindi

Get All India Govt Jobs Updates Immediately

AAI ATC and Official Language Recruitment 2022-23 । एएआई एटीसी और ऑफिसियल लैंग्वेज के 364 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करे।

AAI ATC and Official Language Recruitment 2022-23 । एएआई एटीसी और ऑफिसियल लैंग्वेज के 364 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करे।

AAI ATC and Official Language Recruitment 2022-23: एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया ने एयर जूनियर एग्जीक्यूटिव और ऑफिसियल लैंग्वेज के 364 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन नंबर 08/2022 निकाला हैं। AAI ATC and Official Language Recruitment 2022-23 के तहत 364 पदों पर भर्ती होने हैं जिसमे मैनेजर (ऑफिसियल लैंग्वेज), जूनियर एग्जीक्यूटिव( एयर ट्रैफिक कण्ट्रोल और ऑफिसियल लैंग्वेज), और सीनियर असिस्टेंट(ऑफिसियल लैंग्वेज) के पदों पर भर्ती होने हैं।

AAI ATC and Official Language Recruitment 2022 23

वे सभी कैंडिडेट जो जनरल कम्पटीशन की तैयारी कर रहे वे AAI ATC and Official Language Recruitment 2022-23 भर्ती परीक्षा में भाग लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन 22 दिसंबर 2022 से लेकर 21 जनवरी 2123 तक आवेदन कर सकते हैं। आप से आग्रह है की हमारा लेख पसंद आए तो सरकारी नौकरी से सम्बंधित अपडेट पाने के लिए हमारे Telegram Group और Whats App Group को ज्वाइन करे।

AAI ATC and Official Language Recruitment 2022-23 Notification for 364 post Apply Online

Hiring Organization Airports Authority of India (AAI)
Post NameJunior, Senior Executive & ATC
Total Post364
Apply ModeOnline
Notification Number08/2022
Apply Date22/12/2022
Official Websitewww.aai.aero
सरकारी नौकरी से रिलेटेड अपडेट पाने के लिए Telegram Group को ज्वाइन करे।Click Here

AAI ATC and Official Language Recruitment 2022-23 Online apply

EventDate
Apply Online Form22/12/2022
Last date for Apply 21/01/2023

AAI ATC and Official Language Recruitment 2022-23 Application Fee

AAI ATC and Junior Exective Recruitment 2022-23 Application फी की बात करे तो आप ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं, आवेदन शुल्क सामान्य, पिछड़ा वर्ग, और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 1000/- है वही अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति,दिव्यांग और महिला कैंडिडेट या जिन्होंने एक वर्ष का अप्रेंटिसशिप एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया में पूरा किया हो उन्हें को आवेदन शुल्क नहीं देना हैं ।

CategoryFees
General/OBC/EWS1000/-
SC/ST/PWD0/-
Payment ModeOnline

AAI ATC and Official Language Recruitment 2022-23 AGE LIMIT

आयु सिमा की बात करे तो सीनियर असिस्टेंट के लिए अधिकतम 30 वर्ष, जूनियर एग्जीक्यूटिव के लिए 27 वर्ष, और मैनेजर के लिए 32 वर्ष होना चाहिए 21 जनवरी 2023 तक ।

  • सीनियर असिस्टेंट: अधिकतम आयु 30 वर्ष 21/01/2023 तक।
  • जूनियर एग्जीक्यूटिव: अधिकतम आयु 27 वर्ष 21/01/2023 तक ।
  • मैनेजर: अधिकतम आयु 32 वर्ष 21/01/2023 तक।

AAI ATC and Official Language Recruitment 2022-23 Vacancy Details

Post NameVacancy
मैनेजर(ऑफिसियल लैंग्वेज)02
जूनियर एग्जीक्यूटिव (एयर ट्रैफिक कण्ट्रोल)356
जूनियर एग्जीक्यूटिव(ऑफिसियल लैंग्वेज)04
सीनियर असिस्टेंट(ऑफिसियल लैंग्वेज)02

AAI ATC and Official Language Recruitment 2022-23 Category-wise Vacancy Details total Post=364

AAI ATC and Official Language Recruitment 2022 23 Category wise Vacancy Details total Post364 1

AAI ATC and Official Language Recruitment 2022-23 Educational Qualification

Post NameQualification
मैनेजर(ऑफिसियल लैंग्वेज)इंग्लिश या हिंदी में पोस्ट ग्रेजुएशन या डिग्री में इंग्लिश या हिंदी सब्जेक्ट होना चाहिए। या किसी भी सब्जेक्ट के साथ पोस्ट ग्रेजुएट होना चाहिए इंग्लिश या हिंदी कंपल्सरी सब्जेक्ट हो।
जूनियर एग्जीक्यूटिव (एयर ट्रैफिक कण्ट्रोल)बीएससी फुल टाइम 03 वर्ष का डिग्री फिजिक्स और मैथमेटिक्स के साथ होना चाहिए। या
फुल टाइम रेगुलर इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री होना चाहिए, जिसमे किसी एक सेमेस्टर में फिजिक्स और मैथमेटिक्स सब्जेक्ट हो।
कैंडिडेट के पास मिनिमम रिटेन और स्पोकन स्किल होना चाहिए 10+2 लेवल पर साथ में 10+2 और मेट्रिक लेवल पर इंग्लिश कंपल्सरी सब्जेक्ट होना चाहिए।
जूनियर एग्जीक्यूटिव(ऑफिसियल लैंग्वेज)cइंग्लिश या हिंदी में पोस्ट ग्रेजुएशन या डिग्री में इंग्लिश या हिंदी सब्जेक्ट होना चाहिए। या किसी भी सब्जेक्ट के साथ पोस्ट ग्रेजुएट होना चाहिए इंग्लिश या हिंदी कंपल्सरी सब्जेक्ट हो।
सीनियर असिस्टेंट(ऑफिसियल लैंग्वेज)हिंदी में मास्टर’स इंग्लिश सब्जेक्ट के साथ और किसी एक विषय ग्रेजुएशन में होना चाहिए। या इंग्लिश में मास्टर’स डिग्री हिंदी सब्जेक्ट के साथ और किसी एक विषय ग्रेजुएशन में होना चाहिए।
Or,
हिंदी और इंग्लिश विषय को छोर कर किसी विषय में मास्टर’स का डिग्री हो और इंग्लिश या हिंदी बैचलर डिग्री में कंपल्सरी या ऑप्शनल सब्जेक्ट्स हो।
Or,
किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बैचलर डिग्री के साथ इंग्लिश या हिंदी कंपल्सरी/ ऑप्शनल सब्जेक्ट हो, और दो सब्जेक्ट में से कोई एक परीक्षा का
माध्यम हो और कोई एक कंपल्सरी/ ऑप्शनल सब्जेक्ट हो। साथ ही ट्रांसलेशन में डिप्लोमा डिग्री हो इंग्लिश से हिंदी या हिंदी से इंग्लिश और दो साल का अनुभव हो किसी रेपुटेड आर्गेनाइजेशन से या सेंट्रल गवर्नमेंट स्टेट गवर्नमेंट के संसथान से, साथ ही हिंदी टाइपिंग भी हो तो ज्यादा परेफरेंस दिया जाएगा।

AAI ATC and Official Language Recruitment 2022-23 Selection Process

AAI ATC and Official Language Recruitment 2022-23 सिलेक्शन प्रोसेस में निचे दिए गए प्रोसेस को फॉलो किया जायेगा ।

  • लिखित परीक्षा
  • आवाज जांच
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
  • Consumption of Psychoactive Substances Test
  • बैकग्राउंड वेरिफिकेशन
  • मेडिकल एग्जामिनेशन

How To Apply AAI ATC and Official Language Recruitment 2022-23

AAI ATC and Official Language Recruitment 2022-23 के ऑनलाइन आवेदन करने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे ।

  • ऑफिसियल नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़े।
  • निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे और अपना बेसिक डिटेल डाले।
  • रिक्वायर्ड डॉक्यूमेंट अपलोड करे।
  • जरुरत हो तो आवेदन शुल्क जमा करे।
  • आवेदन शुल्क जमा करने के बाद फॉर्म सबमिट करे और फॉर्म को प्रिंट आउट लेकर सुरक्षित रख ले।
इस भर्ती से जुरी सभी जानकारी पाने के लिए हमारे Telegram Group को ज्वाइन करे।Click Here
Apply OnlineClick Here
AAI ATC Notification Click Here
Official WebsiteClick Here
Join Our Whats App GroupClick Here
Find More Govt JobsClick Here
  1. AAI ATC and Official Language Recruitment 2022-23 ऑनलाइन आवेदन कब से लिए जाएंगे ?

    AAI ATC and Official Language Recruitment 2022-23 के लिए Online फॉर्म 22 दिसंबर 2022 से भरना शुरू हो चूका है।

  2. AAI ATC and Official Language Recruitment 2022-23 के तहत कितने पोस्ट पर भर्ती होने हैं ?

    AAI ATC and Official Language Recruitment 2022-23 के तहत 364 पदों पर भर्ती होने वाले हैं।

  3. AAI ATC and Official Language Recruitment 2022-23 का फॉर्म कैसे भरे ?

    AAI ATC and Official Language Recruitment 2022-23 ऑनलाइन आवेदन भरने के लिए ऊपर दिए गए प्रोसेस को फॉलो करे।

Leave a Comment