Get Job Hindi

Get All India Govt Jobs Updates Immediately

JHARKHAND JSSC DIPLOMA LEVEL FORM 2022(Jharkhand Diploma Level Combined Competitive Examination), झारखंड डिप्लोमा स्तरीय संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 2022

JHARKHAND JSSC DIPLOMA LEVEL FORM 2022(Jharkhand Diploma Level Combined Competitive Examination), झारखंड डिप्लोमा स्तरीय संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 2022 के लिए नोटिफिकेशन जारी।

झारखण्ड कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा एक विज्ञापन जारी किया गया है विज्ञापन सं0 21/2022, (JHARKHAND JSSC DIPLOMA LEVEL FORM 2022) झारखंड डिप्लोमा स्तरीय संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 2022 के लिए जिसमे कई सारे पदों पर भर्ती आया हैं, जैसे की खान निरीक्षक(MinesInspector), जूनियर इंजीनियर( जूनियर इंजीनियर मैकेनिकल), मोटर यान निरीक्षक(Motor Vehicle Inspector), स्ट्रीट लाइट निरीक्षक(Street Light Inspector), और, पाइप लाइन इंस्पेक्टर (Pipe Line Inspector) के पदों पर 116 भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया हैं । वे सभी अभियार्थी जो डिप्लोमा लेवल पर गवर्नमेंट जॉब करना चाहते हैं, और जनरल कम्पटीशन का तैयारी करे रहे हैं वे सभी JHARKHAND JSSC DIPLOMA LEVEL FORM 2022 के लिए आवेदन कर सकते हैं जो 26 जनवरी 2023 तक ऑफिसियल पोर्टल ओपन रहेगा । इस भर्ती के बारे में विशेष जानने के लिए जैसे की केटेगरी वाइज पद, आयु सिमा, सिलेबस, आवेदन कब से शुरू होगा आदि के बारे में तो हमारे इस पोस्ट के साथ बने रहे ।

Jharkhand JDLCCE Online Form 2022 1

झारखंड डिप्लोमा स्तरीय संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 2022 के लिए आप 27 दिसंबर 2022 से लेकर 11 जनवरी 2023 तक आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं । परीक्षा शुल्क जमा करने, फोटो व् हस्ताक्षर अपलोड करने और प्रिंट आउट लेने के लिए 31 जनवरी 2023 के मध्य रात्रि तक लिंक ओपन रहेगा । अगर परीक्षार्थी आवेदन फॉर्म भरते समय कोई गलती की हैं तो, 01 फरवरी 2022 से लेकर 05 फरवरी 2022 तक अभियर्थी अपना नाम, जन्म तिथि, ई-मेल आई डी, मोबाइल नंबर को छोर कर किसी भी अशुद्धि को सही कर सकता हैं लिंक उपलब्ध रहेगा । आपको पे मैट्रिक्स लेवल 6 का मिलता है जिसमे मासिक वेतन आपको रु 35400-112400 तक मिलता हैं।

JHARKHAND JSSC DIPLOMA LEVEL FORM 2022 Application Fee

झारखंड डिप्लोमा स्तरीय संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 2022 के लिए JSSC JDLCCE Online Form 2022 Application Fee में झारखण्ड राज्य के अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लिए परीक्षा शुल्क छूट के साथ मात्र रु 50/- देना होगा, सामान्य कैंडिडेट को परीक्षा शुल्क रु 100/- देना होगा । अभियर्थी को परीक्षा शुल्क का भुगतान ऑनलाइन ही करना होगा, जैसे की डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, आदि से । मासिक वेतन

JHARKHAND JSSC DIPLOMA LEVEL FORM 2022 Age Limit: आयु सिमा क्या हैं ?

Jharkhand JDLCCE Online Form 2022 के लिए Age Limit 01 अगस्त 2022 तक न्यूनतम और अधिकतम आयु की गणना की जाएगी । न्यूनतम आयु की बात करे तो 18 वर्ष, और अधिकतम की बात करे तो सामान्य वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 35 वर्ष, अति पिछड़ा वर्ग (अनुसूची-1) और पिछड़ा वर्ग (अनुसूची-2) पुरुष के लिए 37, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के महिला को छोर कर सभी वर्ग के महिला के लिए 38 वर्ष, और अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति ( महिला और पुरुष) के लिए 40 वर्ष हैं ।

Eligibility For JHARKHAND JSSC DIPLOMA LEVEL ONLINE FORM 2022

न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता झारखंड डिप्लोमा स्तरीय संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 2022 के लिए अंतिम तिथि तक रेफेन्स डेट माना जाएगा, यानि की कोई अभियर्थी ऑनलाइन आवेदन के अंतिम तिथि तक शैक्षणिक योग्यता हासिल कर लिया हो । उपर्युक्त योग्यता के अतिरिक्त अभियर्थियों को मेट्रिक /10th झारखण्ड राज्य के मान्यता प्राप्त संस्थान से पास करना अनिवार्य होगा, साथ ही अभियर्थी को स्थानीय रीति-रिवाज, भाषा एवं परिवेश का ज्ञान होना अनिवार्य हैं। साथ ही डिप्लोमा डिग्री होना चाहिए । विस्तार में वेतन और योग्यता के साथ जानकारी निचे दिया गया हैं:-

Eligibility Form Jharkhand JDLCCE Online Form 2022
Eligibility Form Jharkhand JDLCCE Online Form 2022 1

JHARKHAND JSSC DIPLOMA LEVEL FORM 2022 Category Wise Details

झारखंड डिप्लोमा स्तरीय संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 2022 में कुल पद 116 हैं। अगर बात करे किस पदों पर कितनी रिक्ति हैं, खान निरीक्षक(Mines Inspector) के लिए 32 पद, जूनियर इंजीनियर( जूनियर इंजीनियर मैकेनिकल) के लिए 19 पद, मोटर यान निरीक्षक (Motor व्हीकल Inspector) के लिए 44 पद, स्ट्रीट लाइट निरीक्षक (Street Light Inspector) के लिए 55 पद, और, पाइप लाइन इंस्पेक्टर (Pipe Line Inspector) के लिए 16 पदों पर भर्ती आया हैं । केटेगरी वाइज भर्ती का बात करे तो निचे दिए गए स्क्रीनशॉट में देख सकते हैं:-

Jharkhand JDLCCE Online Form 2022 Category Wise Details
jharkhand jdlcce 2022

JHARKHAND JSSC DIPLOMA LEVEL FORM 2022 Selection Process

झारखंड डिप्लोमा स्तरीय भर्ती में चयन होने के लिए आपको कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट देने होंगे जिसमे वस्तुनिष्ठ प्रश्न और बहुविकल्पीय उत्तर होंगे । प्रत्येक प्रश्न 03 नंबर का होगा और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 01 नंबर का कटौती किया जायेगा । प्रश्न दोनों भाषा में होंगे हिंदी और इंग्लिश ।

खान निरीक्षक(MinesInspector), जूनियर इंजीनियर( जूनियर इंजीनियर मैकेनिकल), मोटर यान निरीक्षक(Motor व्हीकल Inspector) भर्ती के लिए मुख्य परीक्षा का आयोजन किया जायेगा जिसमे दो पत्र होंगे, पत्र-1 और पत्र-2 । प्रत्येक पत्र के लिए दो घंटे के समय और 120 प्रश्न आएंगे । मुख्य परीक्षा में पत्र का विषय इस प्रकार होगा:-

Jharkhand JDLCCE Online Form 2022 Syllabus

स्ट्रीट लाइट निरीक्षक(Street Light Inspector), और, पाइप लाइन इंस्पेक्टर (Pipe Line Inspector) भर्ती के लिए भी मुख्य परीक्षा का आयोजन किया जायेगा आयोग के द्वारा, इसके मुख्य परीक्षा में केवल एक पत्र होगा । यह परीक्षा एक पाली में पाली में ली जाएगी और परीक्षा की अवधि 03 घंटा की होगी । मुख्य परीक्षा में विषय इस प्रकार का होगा:-

harkhand JDLCCE Online Form 2022 Syllabus 2

मुख्य परीक्षा के डिटेल्ड सिलेबस के लिए निचे दिए गए लिंक से डाउनलोड करके चेक कर सकते हैं:-

Note:- मुख्य परीक्षा के डिटेल्ड सिलेबस के लिए निचे दिए गए लिंक से डाउनलोड करके चेक कर सकते हैं:- Click Here

Apply OnlineLink Activated on 27/12/202
JSSC NotificationClick Here
JSSC SyllabusClick Here
Official WebsiteClick Here
Find More Govt JobsClick Here

JHARKHAND JSSC DIPLOMA LEVEL FORM 2022: FAQs

  1. JHARKHAND JSSC DIPLOMA LEVEL FORM 2022 का आवेदन फॉर्म कब से भरा जाएगा ?

    Jharkhand JDLCCE Online Form 2022 के लिए आवेदन फॉर्म 27 दिसंबर 2022 से भरा जाएगा।

  2. JHARKHAND JSSC DIPLOMA LEVEL FORM 2022 Age Limit क्या है?

    Jharkhand JDLCCE Online Form 2022 के लिए न्यूनतम 18 और अधिकतम 35 वर्ष है, आरक्षित केटेगरी के अभियार्थी को राज्य सरकार के अनुसार अधिकतम आयु सिमा में छूट मिल जाता हैं।

  3. JHARKHAND JSSC DIPLOMA LEVEL FORM 2022 के लिए आवेदन भरने के लास्ट डेट क्या हैं ?

    Jharkhand JDLCCE Online Form 2022 सिलेबस के लिए आवेदन भरने के लास्ट डेट 26 जनवरी 2023 हैं।

Find MOre Govt Jobs

Leave a Comment