Get Job Hindi

Get All India Govt Jobs Updates Immediately

MP High School TET 2023 । मध्यप्रदेश हाई स्कूल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट 2023।

MPESB/ MPEB MP High School TET 2023 । मध्यप्रदेश हाई स्कूल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट 2023।

MPESB/ MPEB MP High School TET 2023: मध्यप्रदेश एम्प्लॉई सिलेक्शन बोर्ड जो पहले प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड के नाम से जाना जाता हैं, आयोग द्वारा एक मध्यप्रदेश हाई स्कूल के लिए टीचर एलिजिबिलियत टेस्ट के लिए नोटिफिकेशन जारी किया हैं, जिसके द्वारा उच्च माध्यमिक शिक्षक का भर्ती किया जाना हैं। वे सभी कैंडिडेट जो इस परीक्षा में शामिल होने के लिए इक्छुक हैं वे 12 जनवरी 2023 से लेकर 27 जनवरी 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अन्य जानकारी के लिए जैसे की सिलेबस, आयु सिमा, संस्था वाइज पोस्ट, भर्ती प्रक्रिया, के बारे में ऑफिसियल नोटिफिकेशन या निचे दिए लेख में पढ़ सकते हैं।

MP High School TET 2023

उच्च माध्यमिक शिक्षक के लिए ऑनलाइन आवेदन 12 जनवरी 2023 से लेकर 27 जनवरी 2023 तक आवेदन लिए जाने हैं, आपको बता दे हाई स्कूल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट 2023, 01 मार्च 2023 को होने वाले हैं दो पाली में, पहला पाली सुबह 09 बजे से लेकर 11:30 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 02 बजे से लेकर शाम को 04:30 मिनट तक होने वाले हैं ।

MP High School TET 2023 Online Form oVERVIEW

Hiring Organizationमध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मडल, भोपाल
Exam Name MP टीचर एलिजिबिलियत टेस्ट 2022
Post Nameउच्च माध्यमिक शिक्षक
ModeOnline Apply
Last Date27 Jan 2023
सरकारी नौकरी से रिलेटेड अपडेट पाने के लिए Telegram Group को ज्वाइन करे।Click Here
Official Websitepeb.mponline.gov.in

MP High School TET 2023 Important Dates

EventDate
Apply Online12 Jan 2023
Last date to Apply Online27 Jan 2023
Pay Exam Fee Last date27 Jan 2023
Last date Correction 01 Feb 2023
Exam date01 Mar 2023

MP High School TET 2023 Fees

MP High School TET 2023 Fees सामान्य वर्ग और अन्य राज्य के कैंडिडेट के लिए रु0 660/, अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति/ अतिपिछड़ा वर्ग के लिए रु0 360/- हैं इसमें कीओस्क पोर्टल फी भी शामिल हैं । आप कीओस्क सेण्टर पर कैश देकर भी आवेदन कर सकते या डेबिट/ क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग भी पेमेंट कर सकते हैं ।

CategoryApplication Fees
Gen/ Other State660/-
SC/SC/OBC360/-
Portal Feeशामिल हैं ।

MP High School TET 2023 Age Limit

उच्च माध्यमिक शिक्षक के लिए आयु सिमा की बात करे तो इसके लिए मिनिमम आयु सिमा 21 वर्ष और अधिकतम आयु सिमा 40 वर्ष हैं । मध्यप्रदेश सरकार के अनुसार अधिकतम आयु सिमा में छूट मिल जायेगा जो वर्ग योग्य हैं आरक्षण के लिए ।

  • मिनिमम आयु: 21 वर्ष
  • अधिकतम आयु: 40 वर्ष

MP High School Tet 2023 Eligibility Criteria

MP High School Tet 2023 Eligibility क्राइटेरिया: के बारे में बात करे तो इसके लिए आपके पास सम्बंधित विषय में मास्टर्स का डिग्री सेकंड डिवीज़न के साथ होना चाहिए, अगर आप संस्कृत विद्यालय के शिक्षक के के लिए आवेदन करते हैं तो आपके पास संस्कृत साहित्य/ व्याकरण में मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से सेकंड डिवीज़न से पास होना चाहिए । इसके आलावा आपके पास बी. एड पास Degree या Appearing होना चाहिए ।

  • सम्बंधित विषय में मास्टर्स डिग्री सेकंड डिवीज़न के साथ।
  • बी. एड पास डिग्री या Appearing

Mp High School TET 2023 How To Apply

ऑनलाइन आवेदन आप दो तरीके से कर सकते हैं, पहला किसी साइबर कैफे में जाकर, दूसरा स्वयं के कंप्यूटर से, तो चलिए जानते हैं, अपने कंप्यूटर से कैसे ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं ।

  • सबसे पहले आपक आयोग के वेबसाइट peb.mponline.gov.in पर जाएं।
  • उसके बाद सिटीजन सर्विसेज के साथ एप्लीकेशन पर क्लिक करे।
  • अगर आपक पहली बार आयोग के वेबसाइट से आवेदन देना चाहते हैं तो आपको पहले रजिस्टर करना होगा।
  • रजिस्ट्रेशन के बाद आप लॉगिन करे।
  • अब अपना डिटेल फील करे, जरुरत के डॉक्यूमेंट अपलोड करे।
  • आवेदन शुल्क जमा करे, उसके बाद आवेदन सबमिट करे।
  • आवेदन सबमिट करने के बाद आवेदन को प्रिंट आउट लेकर सुरक्षित अपने पास रख ले।

MP High School TET 2023 Apply Online Form

Apply OnlineClick Here
MP High School TET Notification Click Here
MP High School TET SyllabusClick Here
सरकारी नौकरी से रिलेटेड अपडेट पाने के लिए WhatsApp Group को ज्वाइन करे।Click Here
Official WebsiteClick Here
Find More Govt JobsClick Here

MP High School TET 2023 Registration Date कब हैं?

MP High School TET 2023 Registraiton Date 12 जनवरी 2023 से शुरू हो रहे है।

MP High School TET 2023 Registration last date क्या हैं?

MP High School TET 2023 Registration last date 27 जनवरी 2023 हैं।

How to fill MP High School TET 2023 form?

MP High School TET 2023 Form ऊपर दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं या जो विधि ऊपर बताये गए हैं उसके द्वारा भी आप ऑनलइन आवेदन कर सकते हैं।

When is the mp high school tet 2023 exam date?

MPEB High School TET 2023 Exam 01 मार्च 2023 को होने वाले हैं।

Leave a Comment